Wednesday, April 1, 2009

मातृत्व

‘मातृत्व’ इस शब्द के सार को लिखकर बता पाना शायद ही संभव हो क्योंकि, मातृत्व एक ऐसा भाव है जिसमें असीम प्यार व्याप्त है जिसकी न तो कोई सीमा है और न ही कोई परिभाषा । यह एक ऐसा गुण है जो प्रत्येक स्त्री के अंदर पाया जाता है और मां बनने के पश्चात यह गुण और प्रगाण हो जाता है । असल में यदि मातृत्व के स्थान पर मां शब्द को रख दिया जाये तो कुछ गलत नहीं होगा क्योंकि मां के बिना मातृत्व की कल्पना तक करना असंभव है । बच्चा जब बोलना सीखता है तो उसके मुंह से निकलने वाला पहला शब्द मां होता है पर पहला शब्द पापा क्यों नहीं यह बात शायद सोचनीय न हो लेकिन यह एक आश्चर्य ही है कि इतने सारे शब्दों को सुनने के पश्चात भी हर बच्चा मां शब्द से ही अपने शब्दकोष की शुरूआत करता है । वास्तव में यह भाव जन्म से पहले व जन्म के बाद भी एक मां के अपनी संतान से मातृत्व के अटूट बंधन को दर्शाता है, और यह बंधन अटूट क्यों न हो मातृत्व का यह सुख पाने के लिए एक मां अपने जीवन तक को दाव पर लगा देती है । मां बनना उसके लिए नया जन्म लेने के बराबर होता है । मां के प्यार की छांव व उसके दुलार के बिना जीवन की कल्पना तक करना असंभव है । ऐसी जीवन दायिनी मां को मेरा शत-शत नमन......

No comments:

Post a Comment